स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

बेगूसराय- बलिया  कृष्ण नंदन सिंह : बलिया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरूवार को कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राकेश सिंह के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों ने कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेस भवन के समीप पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। जिला स्वतंत्रा सेनानी उत्तराधिकारी संघ की अध्यक्षा रेणु देवी कांग्रेस नेता अरुण यादव की उपस्तिथि में धर्म के आधर पर लाई गयी नागरिकता कानून, एनआरसी, एनपीआर एवं जामिया जेएनयू बीएचयू में आये दिन हो रहे छात्र-छात्राओं पर हमला को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी के परिजन ने संविधान बचाने की मांग की। साथ ही प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित साह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला को मुखाअग्नि स्वतंत्रा सेनानी रहे स्वर्गीय जगधर नारायण प्रसाद सिंह की 92 वर्षीय पत्नी गोविंदा देवी ने दी। उन्होंने केन्द्र सरकार से भेदभाव पूर्ण कानून वापस लेने की मांग करते हुये कहा कि इस तरह के कानून से आनेवाले दिनों में देश की एकता एवं अखण्डता पर खतरा है। कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने उपस्तिथ लोगों को संबोधित करते हुऐ कहा कि देश में बढ़ रही मंहगाई, लागातार गिड़ रही जीडीपी दर, खतम हो रहे रोजगार, बिक रही सरकारी विभाग, आत्महत्या कर रहे किसान, रोज बढ़ रहे पेट्रोल एवं डीजल के दाम की समस्या से लोगों का ध्यान भटकाने के लिये आये दिन हिन्दू-मुसलमान को बांटा जा रहा है।
सरकार देशवासियों का मूल मुद्दे से ध्यान भटका रही है। जिस तरह अंग्रेज इस देश में फूट डालकर राज किया था। उसी तरह नरेन्द्र मोदी देशवासियों को आपस में बांटकर राज करना चाहते हैं। तब भी कांग्रेस ने अग्रेजों के खिलाफ संघर्ष कर देश को आजादी दिलाई थी। आज भी हम इस तानाशाही सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रहे हैं। मौके पर स्वतंत्रता सेनानी के परिजन राकेश सिंह, प्रेम कुमार मिश्र, सुरेन्द्र यादव, जय प्रकाश गुप्ता, ललन सिंह, धर्मदेव चौधरी, रंजीत सिंह, मोहन चौधरी, मो शालाउद्दीन, मो नवाब, प्रभाष सिंह, पार्टी नेता मो इरशाद, मो सोहेल अहमद, नवीन कुमार सिन्हा, प्रमोद चौधरी, मिठ्ठू सिन्हा, राजेन्द्र सिंह, नीरज यादव, दीपक कुमार, मो नोरेज, ललन सिंह, राजेश कुमार आदि मौजुद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST