दो दिन हड़ताल और तीसरे दिन रविवार होने के कारण तीन दिनों तक बैंकों में लटके रहेंगे ताले

PATNA: अगर आपको पैसे निकालने हैं या फिर बैंक का कोई भी और काम है तो समझ लें आपको परेसान ही होना है. क्योंकि अगले तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. बैंक कर्मियों की वेतन वृद्धि को लेकर वार्ता सफल नहीं होने के कारण बैंक कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. इसलिए शुक्रवार और शनिवार को बैंक बंद रहेगा और तीसरा दिन रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी ही है. 
इंडियन बैंक एसोसिएशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर दो दिनों के लिए कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. शुक्रवार सुबह से ही बैंक के गेट के बाहर हड़ताल का पोस्टर लगाकर बैंक कर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि 20% वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पिछले ढाई साल से समझौते को लेकर वार्ता चल रही है लेकिन नतीजा सिफर रहा. समझौता विफल होने के कारण 2 दिनों तक बैंक यूनियन की तरफ से स्ट्राइक का कॉल दिया गया है. इस दौरान सभी बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हुए काम बाधित रहेंगे.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST