मानव श्रृखला को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत में हुई बैठक

बेगूसराय- बलिया, कृृृष्णनंदन सिंह: बलिया नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को मुख्य पार्षद चंपा देवी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 19 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल जीवन हरियाली मिशन, दहेज प्रथा, बाल विवाह के विरुद्ध बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों विकास मित्र एवं एसजीएच की महिलाओं से उक्त मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाने का अनुरोध किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उप मुख्य पार्षद मो. जावेद अख्तर ने कहा कि मानव श्रृंखला के साथ-साथ मानव की सुरक्षा की भी गारंटी होनी चाहिए एवं समाज को अपराध मुक्त होना, मानव के अधिकार की रक्षा करने के लिए बिहार सरकार से अनुरोध किया। बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मो. जफर इकबाल, सीएमएम राजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, मो. सोहेल, हर्कुलस कुमार, वार्ड पार्षद मिलिंद कुमार, मो. अबुल, मो. ऐनुल हक, शंकर साह, रेखा देवी के अलावे कई विकास मित्र एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST