दिल्ली में लोगों को घर देने के नाम पर धोखाधड़ी , ठगों में नाइजीरियन गैंग भी शामिल

नई दिल्ली: राजधानी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW ने लोगों को घर देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में 13 एफआईआर दर्ज की है. इन सभी मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन भी किया गया है.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लोगों के पास लगातार सस्ते घर, दिल्ली के द्वारका में डीडीए के नये प्रोजेक्टस और लैंड पूलिंग पॉलिसी का हवाला देकर मोबाइल पर मैसेज और मेल भेजे जा रहे थे. इतना ही नहीं, फर्जी वेबसाइट बना कर प्लान भी दिखाए जा रहे थे और फर्जी पैम्फलेट भी बांटे जा रहे थे. इन सब के झांसे में आकर लोगों ने इन फर्जी बिल्डरों को बुकिंग अमाउंट भी दे दिये थे.
यह सब बिल्डर के नाम पर ठगी करने वालों ने डीडीए की उस पॉलिसी का फायदा उठा कर किया, जिसमें द्वारका और आसपास के इलाके को डेवलेप करने के लिये Land Pooling Policy निकाली थी. जांच में ये भी पता चला है कि घर दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों में नाइजीरियाई गैंग भी शामिल है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST