असंवैधानिक नागरिक संशोधन अधिनियम(CAA) और NRC के विरोध में निकाला गया विशाल जुलुस।



अब्दुस्समद/कमरे आलम 

सिकरहना: ढाका में नागरिकता संशोधन बिल के विरुद्ध ढाका आईबी से अनुमंडल कार्यालय रोड में बैरियर तक निकाला गया मार्च।उक्त विरोध मार्च में एससी,एसटी,ओबीसी,ईबीसी, अल्पसंख्यक  समुदाय, मानव अधिकार समेत विभिन्न संघ संगठनों की सहभागिता रही।
जिसमे लाखो की संख्या में लोग सहभागी हुए।


वही विरोध मार्च में आए हुए लोगो ने CAA/NRC के खिलाफ आवाज उठाते हुए,
मोदी सरकार अमित शाह मुर्दाबाद, नीतीश कुमार मुर्दाबाद,होश में आओ ,हमसब एक है।इंकलाब जिंदाबाद जैसे विभिन्न नारो को बुलंद किया।
साथ ही मार्च को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि  CAA कानून संविधान के आर्टिकल 14 के खिलाफ है। वर्तमान सरकार हिंदुस्तान के संविधान को बदल देना चाह रही है।

गृह अमित शाह के बयान के मुताबिक इस बिल से सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों व दलितों को निशाना बनाया जा रहा है।
और हमारे देश को बांटने का काम किया जा रहा हैं।
और यह कानून सभी समुदाय के लोगो को प्रभावित करेगा।
सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की।


वहीं ढाका आये हुए विभिन्न गांवो के ग्रामीणों ने कहा जब तक सरकार CAA  को वापस नही लेगी तबतक जगह जगह शांतिपूर्ण तरीके से चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगी।
संविधान बचाओ मोर्चा के जिम्मेदार लोगों ने
सिकराहना अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को चीफ जस्टिस व राष्ट्रपति के नाम अलग-अलग दो ज्ञापन सौंपा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST