मोतिहारी:बीजेपी कार्यकारणी एवं ढाका जिला संगठन के सदस्य भाजपा नेता अनवर फारूकी ने दिया इस्तीफा

कहा:CAA कानून धर्म विशेष के साथ भेदभावपूर्ण,राष्ट्र और धर्म विशेष विरोधी एजेंडे पर चल रही बीजेपी।

मोतिहारी[अब्दुस्समद]आज ज़िला मुख्यालय मोतिहारी में बीजेपी कार्यकारणी एवं ढाका जिला संगठन के सदस्य भाजपा नेता अनवर फारूकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए  पार्टी की सभी ज़िम्मेदारियों एवं प्राथमिक सदयस्ता से इस्तीफ़ा की घोषणा की।


इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प सबका साथ सबका विकास के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी कि सदस्यता ली थी। किआज सत्तासीन बीजेपी महंगाई,  डूब अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा,रोजगार,शांति और सुरक्षा जैसे  मूलभूत मुद्दों पर विफल होने के पश्चात आम जनता को अनावश्यक मुद्दों पर उलझाने और बांटने की कार्ये कर रही है।
मौजूदा एक्ट CAA और NPR जो संभावित NRC का पहला स्टेज है,
साथ ही यह कानून संविधान की प्रस्तावना एवं अनुच्छेद 14,15,21 और 25 का उल्लंघन है। सरकार इस क़ानून के आड़ में अपनी विफलताओ को छुपाने की घोर साज़िश की है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST