मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता की मौत के बाद बवाल, मंत्री ने कहा- सरकार देगी परिजनों को मुआवजा

MUZAFFARPUR: अहियापुर में जिंदा जलाई गई युवती की पटना में सोमवार की रात हुई मौत के बाद लोगों में आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने अहियापुर, पानी टंकी चौक, खबड़ा सहित कई जगहों पर हंगामा किया और सड़क जाम किया. लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की. कई पुलिसकर्मी घायल हुए. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

उधर पटना में युवती के परिजनों ने जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटाया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को हटाया और लोगों को शांत कराया. उधर पटना में भी प्रशासन ने परिजनों को आश्वस्त कर शव का पोस्टमार्टम कराने भेजा.
लड़की की मौत होने के बाद मुजफ्फरपुर के विधायक और मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि लड़की की मौत दुखद है, लेकिन अपराधी को सजा दिलाना सरकार की प्राथमिकता है और सरकार अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटेगी. साथ ही मंत्री ने कहा कि सरकार परिजनों को मुआवाजा दे रही है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST