मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह मामले में टल गया फैसला, अब अगली तारीख पर फैसला आना संभव

NEW DELHI: मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में आज फैसला आना था लेकिन साकेत कोर्ट में सुनवाई टल जाने के कारण अब अगली तारीख को फैसला सुनाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि एडिशनल सेशन जज के छुट्टी पर जाने के कारण साकेत कोर्ट में बालिका गृह मामले पर सुनवाई को टालना पड़ा. एडिशनल सेशन जज डॉ सौरभ कुलश्रेष्ठ छुट्टी पर हैं और आज उन्हीं के कोर्ट में सुनवाई होनी थी.
बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में CBI ने ब्रजेश ठाकुर को मुख्य आरोपी और 20 अन्य को पॉक्सो एक्ट, दुष्‍कर्म, आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में आरोप गठित किया था. सात महीनों की सुनवाई के बाद साकेत कोर्ट ने मामले में सभी 21 को आरोपी माना था और बाद में सजा का ऐलान करने का फैसला दिया था. हालांकि नवंबर में वकीलों की हड़ताल के कारण कोर्ट का फैसला एक बार पहले भी टल चुका है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST