संसद में बोले राजनाथ- महिलाओं पर अपराध के खिलाफ और कठोर कानून बनाने को तैयार

DESK: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है. राज्यसभा में हैदराबाद गैंगरेप का मुद्दा उठा. विपक्षी सांसदों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इस दौरान सांसद जया बच्चन ने कहा कि दोषियों की सार्वजनिक लिंचिंग होनी चाहिए. कुछ देशों में ऐसा होता और हमारे देश में भी ऐसा होना चाहिए. 
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि निर्भया कांड के बाद एक कठोर कानून बना था, लेकिन उसके बाद भी जघन्य कृत्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि फैसला आप पर(लोकसभा अध्यक्ष) छोड़ता हूं, जिस कानून को बनाने की सहमति बनेगी हम उसे बनाने के लिए तैयार हैं.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST