जल जीवन हरियाली अभियान का पांचवां चरण, मोकामा में सीएम नीतीश कुमार ने किया पौधारोपण

MOKAMA: जल जीवन हरियाली यात्रा अभियान के पांचवे चरण की आज मोकामा से शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री के साथ इस यात्रा में मुंगेर के सांसद ललन सिंह और मंत्री नीरज कुमार भी मौजूद थे. सीएम ने यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों का उद्घाटन और जीर्णोद्धार किया.
मोकामा में माढू पोखर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ औऱ उसके बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ. मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि अगले तीन वर्षों में 8 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है जिसे सरकार पूरा करने की कोशिश करेगी. 

मुख्यमंत्री ने 30 बेड के अस्पताल में डॉक्टर की जल्द व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने महिलाओं को आरक्षण देने की बात करते हुए कहा कि पंचायती राज में 50 प्रतिशत और बिहार पुलिस में 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया है. हर घर को बिजली कनेक्शन दिया है और अब किसानों को भी बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले साल के अप्रैल महीने तक सभी पंचायतों में 9 वे क्लास तक पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST