बिहार बंद: आरजेडी कार्यकर्ताओं ने आगजनी कर जाम की सड़क, नही चल रही गाड़ियां

पटना. नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ राजद ने शनिवार को बिहार बंद बुलाया है। राजद के बिहार बंद को महागठबंधन की अन्य पार्टियों ने भी समर्थन दिया है। राजद के बिहार बंद का असर सुबह से ही पटना समेत पूरे बिहार के सड़कों पर दिख रहा है। सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर में आगजनी की है।
सड़क पर बसें नहीं चल रही हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। सुबह पांच बजे से पटना के मीठापुर बस स्टैंड से कोई बस नहीं खुली, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटना में ऑटो और सिटी बसें भी नहीं चल रही हैं, जिसके चलते लोगों को पैदल सफर करना पड़ रहा है। 
राजद कार्यकर्ता बंद करने के लिए पटना के डाकबंगला चौराहा पर पहुंचे हैं। बंद समर्थक सड़क पर बैठकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उत्तर बिहार को पटना से जोड़ने वाले गांधी सेतु पर भी बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया है। बंद समर्थक मवेशी लेकर सड़क पर उतर आए हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST