नेपाल में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित सेमिनार में शामिल होंगे पत्रकार सागर सूरज

पूर्वी चम्पारण। नेपाल के भारतीय दूतावास ने मोतिहारी के अँग्रेजी के वरीय पत्रकार सागर सूरज को भारत नेपाल संबंध पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करने को लेकर आमंत्रित किया है। बीरगंज स्थित भिसवा होटल मे आयोजित इस सेमिनार मे देश विदेश के कई पत्रकार एवं लेखक भाग लेंगे।

रविवार को आयोजित इस इंटरनेशनल सेमिनार पर नेपाल के पत्रकारों मे चन्द्र किशोर झा, स्वेता दीप्ति एवं भारत के आज तक के पत्रकार सुजीत कुमार झा, हिंदुस्तान के संपादक ललित झा एवं ऑल इंडिया जर्नलिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सागर सूरज भी शामिल है। पत्रकारों मे टाइम्स ऑफ इंडिया के चन्द्र भूषण पांडे भी इस कार्यक्रम मे आमंत्रित थे, लेकिन कतिपय कारणों से श्री पांडे इस सेमिनार मे भाग नहीं ले रहे है। बीरगंज स्थित भारत का महावाणिज्य दूतावास के वाणिज्य दूत चन्दन श्रीवास्तव ने बताया कि सेमिनार को भारत के महावाणिज्य दूत रमेश पी चतुर्वेदी के साथ-साथ वाणिज्यदूत डॉ. कोटरास्वामी एवं नेपाल के अन्य पत्रकार भी संबोधित करेंगे। सागर सूरज के साथ-साथ औल इंडिया जर्नलिस्ट फेडरेशन के सचिव देवेंद्र सिंह भी सेमिनार में शिरकत करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST