गया पुलिस को मिली सफलता, जश्न के लिए लाई गई शराब को पुलिस ने किया जब्त, 8 कारोबारी भी गिरफ्तार

GAYA : गया पुलिस ने नए साल के जश्न मनाने वाले शराबियों के खुशी में भारी खलल डाली है. गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के कठोकर तालाब व्यवसाई इलाके से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है. गया पुलिस ने बताया कि शराब की बड़ी खेप फल की पेटियों में और चावल के चोकर भरी बोरियों के बीच रखी गई थी. बताया जाता है कि गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले गौतम यादव की गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लाया गया था. नए साल के जश्न में पीने वाले शराबियों के लिए लायी गई ये खेप अभी बाहर नहीं निकली थी. इससे पहले ही पुलिस ने इसे बरामद कर लिया. शराब के साथ पुलिस ने आठ कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है. 
242 पेटी शराब के साथ छह गाड़ियों को भी गया पुलिस ने बरामद की है, जिसमें एक इंडेवर, एक जायलो, एक मार्शल, एक ट्रक, एक स्कूटी और एक पिकअप वैन पुलिस ने बरामद की है. बरामद शराब में रॉयल चैलेंज के 114, ऑफिसर्स चॉइस के 76, इंपीरियल ब्लू के 48 एवं रॉयल स्टैग के चार कार्टून शराब शामिल हैं. गिरफ्तार शराब माफियाओं के पास से सात लाख 90 हजार रुपए व आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में गौतम कुमार उर्फ बबलू, आशुतोष कुमार, रामजन्म मांझी, रितिक कुमार, विनीत कुमार, रामानुज कुमार, संजय साव व राजीव सलूजा शामिल हैं.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST