कड़ाके की ठंड का असर, 2 जनवरी तक पटना में 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद

पटना. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं की वजह से राजधानी पटना समेत बिहार के कई इलाकों में शीतलहर चल रही है। शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा फिर पारा नीचे की ओर लुढ़क गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना के डीएम कुमार रवि ने राजधानी के सभी स्कूलों को 2 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहा। 
जिलाधिकारी ने बताया कि बढ़ती हुई ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। 28 दिसंबर 2019 से 2 जनवरी 2020 तक नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल को बंद रखा जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST