BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, सीएम रघुवर ने कहा- सरकार बनी तो लड़कियों के लिए KG से PG तक पढ़ाई फ्री

RANCHI- झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, बता दें की इससे पहले सभी पार्टियों ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, वही आज BJP ने फाइनली घोषणा पत्र जारी कर दिया

क्या है संकल्प पत्र में विशेष
1. कृषि-उद्योग के लिए 500 एफपीओ का गठन
2. राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना
3. 25 लाख तक का टेंडर जनजातीय संवेदक को
4. मुख्यमंत्री युवा स्वदेश दर्शन योजना की शुरुआत करेंगे
5. 2024 तक 48 इनोवेशन सेंटर और 10 उद्यमी केन्द्र की स्थापना
6. प्रत्येक BPL परिवार को रोजगार/स्वरोजगार उपलब्ध कराएंगे
7. प्रदेश में रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली होगी
8. बालिकाओं को KG से PG तक निशुल्क शिक्षा
9. सहिया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों की समीक्षा की जायेगी
10. 5 वर्ष में डीजल-पेट्रोल ऑटो का CNG में रूपांतरण
11. 2024 तक झारखंड को पूर्वी भारत का लॉजिस्टिक हम बनाएंगे
12. हर घर पेयजल सुविधा5000 सामुदायिक जल उपचार संयंत्र स्थापित करेंगे
रघुवर सरकार ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि JMM ने स्थानीय लोगों को 75% आरक्षण देने का वादा किया है लेकिन मेरी सरकार ने सरकारी नियुक्तियों में प्रदेश के युवाओं को 95आरक्षण दिया है. सीएम रघुवर ने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप मजबूत साथ दीजिए हम मजबूत सरकार बनाएंगे

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST