दिल्ली-NCR में सुबह जमकर हुई बारिश, वायु प्रदूषण से राहत

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ है। आज सुबह राजधानी और उसके सटे कई इलाकों में बारिश हुई है जिसकी वजह से तापमान में थोड़ी कमी आई है। मौसम विभाग का कहना है कि यह हालात अगले तीन दिन तक बने रह सकते हैं एनसीआर में हवा तेज रहेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे। 


इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए पहले ही यलो अलर्ट जारी किया था तो वहीं इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, पुदुचेरी और कराईकल में भी अलग-थलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है तो तमिलनाडु के 3 जिलों में आज बारिश की वजह से सभी स्कूल रहेंगे बंद। आपको बता दें कि दक्षिण भारत के राज्य कल रात से ही बारिश से परेशान है। केरल, ओडिशा में भी मौसम के बिगड़ने का अनुमान है।

स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ वर्षा होने की आशंका है और साथ ही बर्फबारी की आशंका है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST