Maharastra Live : राज्यपाल से मिले उद्धव ठाकरे , बनेंगे सीएम , डिप्टी सीएम अभी तय नही

महाराष्ट्र(एएनआई)। शिवसेना प्रमुख और 'महाविकासअघाडी' के सीएम उम्मीदवार उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि के साथ राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले। महाराष्ट्र में लगभग एक महीने से जारी सियासी ड्रामे के अंत के बाद आज महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। महाराष्ट्र में मंगलवार को हुए सियासी उलटफेर के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे।महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि डिप्टी सीएम कौन होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। तीनों पार्टियों के बीच मंत्रालय का बंटवारा अगले कुछ दिनों में कर दिया जाएगा।

27 Nov,2019

  • 10:50 AM

    सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

    सुप्रीम कोर्ट में आज कश्मीर टाइम्स की संपादक, अनुराधा भसीन और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई शुरू।

  • 10:45 AM

    7 अफगानी गिरफ्तार

    दिल्ली एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान से 16 नवंबर को पहुंचे 7 अफगानी यात्रियों को हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने गिरफ्तार किया । यात्रियों की मेडिकल जांच में 1957 ग्राम हेरोइन की बरामद हुई, जो उन्होंने निगल लिया था। इसकी कीमत 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

    Commissioner of Customs,Delhi Airport: 7 Afghani passengers who arrived on 16 Nov from Afghanistan, arrested by officers at the airport. Medical examination of the passengers resulted in recovery of 1957 gm of heroin, valued at over Rs. 9 cr, which were ingested/swallowed by them

    41 people are talking about this


  • 10:34 AM

    लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव

    ग्रेनेड हमले और कश्मीर में सरपंच की हत्या को लेकर कांग्रेस और टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।

  • 10:30 AM

    मंत्रालय का बंटवारा अगले कुछ दिनों में

    महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि कांग्रेस,शिवसेना और एनसीपी के बीच मंत्रालय का बंटवारा अगले कुछ दिनों में कर दिया जाएगा। 

    Maha Cong chief
    Balasaheb Thorat says sharing of portfolios
    among the Shiv Sena, NCP and Congress in the next state
    government will be finalised in a couple of days.

    See Press Trust of India's other Tweets


  • 10:26 AM

    लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव

     कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के विनिवेश को लेकर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

    Congress party has given Adjournment Motion Notice in Lok Sabha over 'indiscriminate disinvestment of Public Sector Undertakings (PSUs)'.

    32 people are talking about this


  • 10:14 AM

    अनुज कुमार का स्वागत

     बेंगलुरु: दक्षिण कोरिया के जूजू द्वीप में आयोजित 11 वीं विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में 100+ किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद, मद्रास इंजीनियर ग्रुप के भारतीय सेना के हवलदार अनुज कुमार के आगमन पर वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

    Bengaluru: Indian Army’s Havildar Anuj Kumar of Madras Engineer Group welcomed by senior officials on his arrival at the centre, after winning gold medal in 100+ kg weight category in the 11th World Body Building Championship held at Juju Island, South Korea.

    View image on TwitterView image on Twitter

    367 people are talking about this


  • 10:08 AM

    भाजपा नेता बबनराव पछपुते

    भाजपा नेता बबनराव पछपुते ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सबकुछ बदल गया। भाजपा कोर कमिटी की बैठक हुई और तय हुआ कि नंबर हमारे पास नहीं हैं, देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देना चाहिेए।

    Babanrao B Pachpute,BJP:Supreme Court ke decision ke baad sab program badal gaya. BJP Core Committee ki meeting hui usmein tay hua apne pass number nahi hai, Devendra Fadnavis ko resign dena chahiye, koi ghoda bazari nahi karna chahiye aur kamal aur kuch nahi karna chahiye

    26 people are talking about this


  • 09:47 AM

    एनसीपी नेता अजीत पवार

    एनसीपी नेता अजीत पवार का कहना है कि वह एनसीपी में बने हुए हैं और इसके बारे में भ्रम पैदा करने का कोई कारण नहीं है।

    NCP leader Ajit Pawar says he continues to be in his party
    and there is no reason "to create" confusion about it.

    36 people are talking about this


  • 09:38 AM

    पी चिदंबरम से तिहाड़ में मिले राहुल और प्रियंका

    दिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा तिहाड़ जेल से रवाना हुए।

  • 09:29 AM

    कांग्रेस संसदीय दल की बैठक

     समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार कांग्रेस संसदीय दल की बैठक कल संसद में होने वाली है।

    Congress Parliamentary Party meeting scheduled to be held in Parliament tomorrow.

    View image on Twitter

    See ANI's other Tweets


  • 09:21 AM

    डिप्टी सीएम पर कोई फैसला नहीं हुआ- बालासाहेब थोराट

    मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि डिप्टी सीएम कौन होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। 

  • 09:18 AM

    राज्यपाल से मिले उद्धव ठाकरे

    मुंबई: शिवसेना प्रमुख और महाविकासअघाडी (एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन) के सीएम उम्मीदवार उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि के साथ राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले।

    Mumbai: Shiv Sena Chief & 'Maha Vikas Aghadi' (NCP-Congress-Shiv Sena alliance) CM candidate, Uddhav Thackeray meets Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan.

    View image on Twitter

    51 people are talking about this


  • 09:05 AM

    फडणवीस और अजीत पवार ने ली शपथ

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, पांच बार के विधायक दिलीप वालसे-पाटिल और भाजपा सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिभाऊ बागडे ने विधायक पद की शपथ ले ली है। 

  • 08:59 AM

    अजीत पवार का सुप्रिया सुले ने किया स्वागत

    मुंबई: एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने विधानसभा के विशेष सत्र से पहले आज महाराष्ट्र विधानसभा में अजीत पवार का स्वागत किया।

  • 08:53 AM

    बस कुछ ही देर में लॉन्च होगा इसरो का कार्टोसैट-3 सैटेलाइट

    आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से पीएसएलवी-सी47, बहुउद्देश्यीय सेटेलाइट काटरेसैट-3 को लॉन्च करने जा रहा है। अब से थोड़ी देर बाद 9 बजकर 28 मिनट पर इसे लॉन्च किया जाएगा।

  • 08:53 AM

    हुमत साबित करने के लिए सात दिन

    महाराष्ट्र के राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिए सात दिन का समय दिया है। उन्हें तीन दिसंबर तक बहुमत साबित करना होगा।

  • 08:48 AM

    उद्धव ठाकरे होंगे नए सीएम

    समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार उद्धव ठाकरे गुरुवार को महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर शाम को  दादर के शिवाजी पार्क में शपथ लेंगे। 

  • 08:38 AM

    अजीत पवार के वापसी हम खुश- रोहित पवार

    मुंबई में विधानसभा में एनसीपी के विधायक रोहित पवार ने कहा कि (एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते) हम खुश हैं कि अजीत पवार वापस आ गए हैं। वह भी आज यहां है। वह एनसीपी का हिस्सा हैं। आगे जाकर, हम उनके मार्गदर्शन में काम करेंगे।

    NCP MLA Rohit Pawar (grand nephew of NCP chief Sharad Pawar) at the assembly in Mumbai: We are happy that Ajit Pawar has come back. He is also here today. He is a part of NCP. Going forward, we would work under his guidance.

    View image on Twitter

    38 people are talking about this


  • 08:29 AM

    बालासाहेब ठाकरे का सपना पूरा- नीलम गोरे

    शिवसेना की नीलम गोरे ने कहा कि हमें खुशी है कि आखिरकार बालासाहेब ठाकरे का सपना पूरा हो रहा है। शरद पवार और सोनिया जी मैडम द्वारा निर्देशित महा विकास अघाड़ी का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे। 

    Shiv Sena's Neelam Gorhe: We are happy that finally the dream of Balasaheb ji Thackeray is being fulfilled. 'Maha Vikas Aghadi' will be led by Uddhav Thackeray, guided by Sharad Pawar & Sonia ji madam has made immense contribution to it, so we will do great work for .

    View image on TwitterView image on Twitter

    167 people are talking about this


  • 08:24 AM

    विधायक शपथ ले रहे हैं

     मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा बुलाए गए विशेष विधानसभा सत्र में नवनिर्वाचित महाराष्ट्र के विधायक शपथ ले रहे हैं। 

    Mumbai: Newly-elected Maharashtra MLAs take oath at the special Assembly session called by Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari.

    View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

    23 people are talking about this


  • 08:23 AM

    हमारे ऊपर नई जिम्मेदारियां- सुप्रिया सुले

    मुंबई में विधानसभा में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारे ऊपर नई जिम्मेदारियां हैं। महाराष्ट्र का हर नागरिक हमारे साथ खड़ा है।

  • 08:22 AM

    देवेंद्र फडणवीस विधानसभा पहुंचे

     मुंबई: देवेंद्र फडणवीस आज नई विधानसभा के पहले सत्र से पहले विधानसभा पहुंचे।

    Mumbai: Devendra Fadnavis arrives at the assembly, ahead of the first session of the new assembly today.

    View image on TwitterView image on Twitter

    117 people are talking about this


  • 08:21 AM

    अजीत पवार और सुप्रिया सुले विधानसभा पहुंचे

    मुंबई: एनसीपी नेता अजीत पवार और सुप्रिया सुले आज नई विधानसभा के पहले सत्र से पहले विधानसभा पहुंचे। विधानसभा में आज विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

    Mumbai: NCP leaders Ajit Pawar & Supriya Sule arrive at the assembly, ahead of the first session of the new assembly today. Oath will be administered to the MLAs in the assembly today.

    View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

    65 people are talking about this


  • 08:20 AM

    शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे

    मुंबई: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे आज नई विधानसभा के पहले सत्र से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना की।

    Mumbai: Shiv Sena leader Aaditya Thackeray offers prayers at Siddhivinayak Temple, ahead of the first session of new assembly today. From 8.00 am onwards, oath will be administered to the MLAs in the assembly.

    View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST