पटना वैशाली के बीच का पीपा पुल टूटा, लोगों में हड़कंप

पटना: वैशाली के राघोपुर दियारा से पटना को जोड़ने वाला पीपा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. पटना सिटी के कच्ची दरगाह से राघोपुर दियारा को जोड़ने वाला पीपा पुल के पीपे अलग हो गए हैं जिससे आवागमन ठप हो गया है. घटना के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है.
पटना सिटी के कच्ची दरगाह और वैशाली के राघोपुर के बीच बने पीपा पुल से ड्रेजिंग मशीन टकरा गया है. टूरिस्ट जहाज को पार कराने के लिए ड्रेजिंग मशीन वहां काम कर रहा था. इसी दौरान ड्रेजिंग मशीन पीपा पुल से टकरा गया जिससे कि पुल के कई पीपे खुलकर अलग हो गए हैं.  बताया जाता है कि पूरा पुल तीन हिस्सों में बंट गया है. 
पीपा पुल के अलग होने से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि बनारस से कोलकाता जाने के दौरान तीन टूरिस्ट जहाजों को पार कराने के लिए पुल को खोला जा रहा था. इसी दौरान ड्रेजिंग मशीन का संतुलन खो गया और मशीन जाकर पुल से टकरा गया. इसके बाद सभी पीपे अलग हो गए.
इंजीनियरों ने शुरू किया दुरुस्त करने का काम
पीपा पुल को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द उसे ठीक कर दिया जाएगा और आवागमन बहाल हो जाएगा. पीपा पुल के टूटने के बाद आवागमन बाधित है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST