झारखंड़ चुनाव :चुनाव के दौरान गुमला के बिशुनपुर प्रखंड में नक्सलियों ने पुल को उड़ाया

गुमला. झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में नक्सली हमला हुआ है. झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान यहां घाघरा से कठठोकवा जाने वाले पुल को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया है. माना जा रहा कि लोगों में भय बनाने के मकसद से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि इस हमले की अधिकारिक जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है. आज 30 नवंबर को पहले चरण के मतदान में लातेहार, गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा और चतरा जिले की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. ये सभी जिले नक्सली प्रभावित इलाके माने जाते हैं. 
नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर पुल को उड़ाए जाने पर गुमला के एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि वोटिंग को बाधित करने की नाकाम कोशिश की गई है. पुल मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों से अतिरिक्त पुलिस बल को भेजकर नक्सलियों की घेराबंदी करने की कोशिश की जा रही है. इस बीच चुनाव सुचारू रूप से जारी है. कहीं किसी प्रकार के भय का माहौल नहीं है. उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व को किसी भी सूरत में बाधित नहीं होने दिया जाएगा.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST