कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होः रंजीत सिंह

SARAN:(पनलाल कुमार ) किसान कांग्रेस के स्टेट  कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह ने कहा कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से जन वेदना मार्च के ऊपर लाठीचार्ज, और आंसू गैस का गोला छोड़ा जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण जिस तरह से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया यह सरकार की तानाशाही रवैया को दर्शाती है.
रात के अंधेरे में जिस तरह से बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा प्रभारी श्री शक्ति सिंह गोहिल विधान परिषद सदस्य श्री प्रेम चंद्र मिश्रा एवं राज्यसभा के सदस्य श्री अखिलेश प्रसाद सिंह जी के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है वह सरकार की हिटलर शाही रवैया को प्रदर्शित करता है   रंजीत सिंह ने कांग्रेस की जन वेदना मार्च पर लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि भयंकर मंदी, बेरोजगारी, गिरती शिक्षा व्यवस्था, किसान की दयनीय स्थिति के लिए जिम्मेदार सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. यह शर्मनाक घटना है जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST