झारखंड विधानसभा : डाल्टनगंज में मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने निकाली पिस्टल, हुआ हंगामा

DESK: पलामू जिला के डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने पिस्टल निकाल ली. काफी देर तक वह हाथ में पिस्टल लिये बूथ में अपने समर्थकों से बात करते रहे. इस दौरान सुरक्षा बल के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने उन्हें रोका नहीं. इसके बाद वहां मौजूद भाजपा समर्थकों ने ‘केएन त्रिपाठी मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिये. 

डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक चौरसिया ने अपनी पत्नी के साथ चैनपुर नरसिंहपुर पथरा मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर जनता भाजपा के साथ.
डाल्टनगंज के कोसियारा बूथ पर भारी हंगामा. कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को बूथ पर जाने से रोकने का आरोप. 
आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक चौरसिया के समर्थकों ने केएन त्रिपाठी को अंदर जाने से रोका. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा रहा है कि एक सुरक्षाकर्मी के पीछे काफी संख्या में लोग आ रहे हैं. बाद में सामने से सुरक्षा बलों के कुछ जवानों ने बंदूक तानी, तो लोग वहां से भाग गये.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST