मोतिहारी में कवि सम्मेलन कल , टुडे बिहार न्यूज पर होगा लाइव प्रसारण

मोतिहारी। सर सैयद वेलफेयर सोसायटी पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में 30 नवम्बर 2019 को होने वाले छठे अखिल भारतीय मुशायरा सह कवि सम्मेलन की पूर्व संध्या पर आज सोसाइटी के अध्यक्ष मोहिब्बुल हक की अध्यक्षता में आयोजन स्थल पर तैयारी समिति की अंतिम बैठक हुई।
बैठक में मुशायरे की विभिन्न समितियों को दी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की गई और तत्परता से दिए गए कार्यों को संपादित करने की प्रतिबद्धता सदस्यों ने दुहराई।मुशायरा में जौहर कानपुरी,राही बस्तवी,ताहिर फराज, इकबाल अशअर, अतुल अजनबी, शबीना अदीब, अना देहलवी, नदीम फर्रुख, तंग इनायतपुरी, मरहूम मलेगांवी, शबाना शबनम, मिसम गोपालपुरी, रहमतुल्लाह अचानक, अनिल चौबे, निकहत मुरादाबादी एवं शंकर कैमुरी की मुशायरे में आना सुनिश्चित है।सर सैयद वेलफेयर सोसायटी, पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में होने वाले मुशायरे में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए जाने की परंपरा है। जिसके तहत
एसएम ओजैर हाशमी उत्कृष्ट नागरिक सम्मान श्रीप्रकाश चौधरी,
सर सैयद उत्कृष्ट नागरिक सम्मान-वरीय गांधीवादी ब्रजकिशोर सिंह, सर सैयद लिट्रेरी सम्मान(हिंदी)- डॉ०हरिंद्र हिमकर, सर सैयद लिट्रेरी सम्मान(उर्दू) डॉ०हातिम जावेद, सर सैयद लिट्रेरी सम्मान(उर्दू मजाहिया शायरी) डॉ०सबा अख्तर, सर सैयद उत्कृष्ट चिकित्सक सम्मान- डॉ०राकेश कुमार, सर सैयद उत्कृष्ट महिला चिकित्सक सम्मान- डॉ०हेना चंद्रा, सर सैयद उत्कृष्ट चिकित्सक(होमियोपैथी) सम्मान- डॉ०अशोक कुमार, सर सैयद उत्कृष्ट चिकित्सक(आयूष) सम्मान-डॉ०एम०मिन्नतुल्लाह,
सर सैयद खेल सम्मान-अंजली कुमारी, सर सैयद पर्यावरण संरक्षण सम्मान-सुशील कुमार, सर सैयद स्वच्छता सम्मान-केशव कृष्ण एवं उत्कृष्ट ट्रैफिक सेवा सम्मान मुफस्सिल थाना प्रभारी मुकेश चंद्र कुंअर को देने का निर्णय समिति ने किया है।
बैठक में डॉ०अरुण कुमार,अरुण यादव,परवेज खान,धर्मवीर प्रसाद, मो०कलाम, डॉ०कुमकुम सिन्हा, ओजैर अंजुम, साजिद रजा,गुलरेज शहजाद,गुड्डू खान,महफूज़ खान,जहूर आलम, डॉ०सबा अख्तर, रूहुल हक हमदम, मो०नुरैन, राशिद फरहान, अकील मुश्ताक, कलीमुल्लाह कलीम, अनवर कमाल, डॉ०खतीबुल्लाह, डॉ०अब्दुल खबीर, इकबाल अंसारी, डॉ०अंजुम परवेज,सबा खान,डॉ०शमीम, डॉ०ओमैस अख्तर, अबु सलमान, सोहराब आलम, शफी आलम अंसारी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आप टुडे बिहार न्यूज के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है।।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST