संविधान दिवस पर जिलाधिकारी ने दिलाई प्रतिज्ञा

सारण : (पनलाल कुमार ) संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के द्वारा भारत के संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गई साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा समर नाले समूह के सभी कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की प्रतिज्ञा दिलाई कि हम भारत के लोग भारत को एक ( संपूर्ण  प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष ,
लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित कराने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए निर्देश संकल्प होकर अपनी इस संविधान में आज तारीख 26 नवंबर 1949 ईस्वी मिट्टी मार्ग शास्त्र शुक्ल सप्तमी संवत 2006 विक्रम इको एतद् द्वारा संविधान को अंगीकृत अधिनियम और आत्माप्रित करते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST