विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 26/11 के शहीदों को किया नमन , आतंकवाद मिटाने को लिया संकल्प

आरा/जगदीशपुर[सूरज कुमार राठी]। नगर में स्थित वीर कुंवर सिंह किला परिसर वासुदेव बाबा के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए देर रात सोमवार को समारोह आयोजित किया गया।जिसका अध्यक्षता सोनू कुमार व संचालन नगर संयोजक पंकज कुमार ने किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने 26/11 के शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद को मिटाने के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने का संकल्प लिया। इस दौरान एक सभा का आयोजन हुआ सभा को संबोधित करते हुए नगर संयोजक पंकज कुमार ने कहा कि मुंबई हमले के शिकार लोगों के जख्म आज भी जिंदा हैं। ये जख्म तब और चुभने लगते हैं जब पाकिस्तान बार-बार अपनी नापाक हरकतों से भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है।

26 नवंबर 2008 को समुद्री रास्ते से आए पाकिस्तानी आतंकियों ने देश की आर्थिक राजधानी को 60 घंटे तक के लिए बंधक बना लिया। होटल ताज से लेकर सीएसटी स्टेशन तक, आतंक की कहानियां आज भी बिखरी पड़ी हैं। इतने बड़े हमले में पाकिस्तान का सीधा हाथ था, लेकिन इसके मास्टरमाइंड आज भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं। आतंक के आका हाफिज सईद और जकीउर रहमान लखवी जैसे लोग पाकिस्तान में चैन की जिंदगी जी रहे हैं। ऐसे में सवाल यही है कि पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों पर लगाम कैसे लगेगी और पाकिस्तान का हिसाब कब होगा। आपको बताते चलें कि नगर संयोजक पंकज कुमार की बातों पर प्रकाश डालते हुए जिला सहसंयोजक संजय भारती ने कहा कि भारत को भी पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को खात्मा कर देना चाहिए। पाकिस्तान की कोशिश है कि मुंबई हमले की तरह जम्मू-कश्मीर का भी हालात खराब किए जाए। इससे निपटने के लिए न केवल सुरक्षा बलों को अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध करवाए जाने चाहिए बल्कि सरकार को भी कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के साथ तमाम संबंध तोड़ देने चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार की वार्ता नहीं होनी चाहिए। कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए और भारत-पाक बस सेवा को भी बंद कर देना चाहिए। इसके बाद भारत को सभी सबूत लेकर संयुक्त राष्ट्र जाना चाहिए और पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करवाना चाहिए। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को एक वर्ष के लिए आरोप-प्रत्यारोप बंद करके केंद्र सरकार के साथ मिलकर आतंकवाद विरोधी एजेंडा पर काम करना होगा। उन्होंने ये भी बातें कहा कि आतंकवादी किसी धर्म अथवा क्षेत्र का नहीं होता, बल्कि मानवता का दुश्मन होता है।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, के नारे लगाते रहे। इस अवसर पर उपस्थित प्रखंड संयोजक चेतन मिश्रा प्रखंड अध्यक्ष मोहन प्रसाद सहसंयोजक रवि गुप्ता, व सोनू ,रंजन सिंह सोनू कुमार कुंदन राजकुमार कन्हैया आशीष आकाश जेड राजू अमर चौबे राजू बजरंगी आशीष कन्हैया सोनू ठाकुर सुनील डॉक्टर एवं अंतर करता इस अवसर पर उपस्थित रहे।

2 टिप्पणियाँ

  1. Cash per sale . topic deal with is the creation of the blog page.
    Just don't give up and keep going marketing it will are worth it sooner or later.
    Try it yourself; develop a subject that interests you. https://918kiss.host/downloads

    जवाब देंहटाएं
  2. Cash per sale . topic deal with is the creation of the blog page.

    Just don't give up and keep going marketing it will are worth it sooner or
    later. Try it yourself; develop a subject that interests
    you. https://918kiss.host/downloads

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

BIHAR

LATEST