MOTIHARI:(गौतम पाण्डेय)मोतिहारी एस आई टी की टीम ने रुद्र सेना के नाम पर नवगठित एक अपराधी गिरोह को पकड़ा है जिसने हाल में ही जिले के कई ब्यापारियों की दिन का चैन व रात की नींद उड़ा दी थी. रुद्र सेना के नाम पर गठित टीम ने अरेराज के ही तीन ब्यापारियों से 70 लाख की रंगदारी की मांग कर दहशत फैला दी थी.
[caption id="attachment_119134" align="alignleft" width="533"]
अरेराज डी एस पी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गैंग के पांच सदस्य को एक पिस्टल 14 कारतूस लूट की मोबाइल व बाइक रंगदारी में प्रयुक्त सिम चाकू व पांच मोबाइल को भी जप्त किया है.एक ओर पुलिस इसे एक बड़ी सफलता में रही है वही इनकी गिरफ्तारी से ब्यापारियों ने राहत की सांस ली है. गिरफ्तार अपराधियो में बाबुल पांडेय सोनू कुमार आर्यन राज उज्ज्वल कुमार व रूपेश गिरी आदि है वही टीम के एक अन्य अपराधी किशन पांडेय व अन्य की खोज में पुलिस छापेमारी जारी है.
एक टिप्पणी भेजें