रिपोर्ट-तारकेश्वर प्रसाद
आरा।केंद्र सरकार द्वारा एससी/एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में सवर्ण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद को लेकर भोजपुर जिले में रेल व सड़क यातायात बाधित किया गया। गुरुवार की सुबह सवर्ण समाज के लोगों ने आरा स्टेशन पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया।
इससे कुछ देर रेल यातायात बाधित रहा। इस दौरान लोगो ने जमकर नारेबाजी की। वही आरा शहर के मठिया के समीप सवर्ण समाज के लोगों ने सड़क जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। जिससे शीशमहल चौक-स्टेशन मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इधर, संदेश थाना क्षेत्र के फुलाडी गांव के समीप सवर्ण समाज के लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान संदेश-सहार पथ पर वाहनों का आवागमन ठप्प रहा। जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
आरा।केंद्र सरकार द्वारा एससी/एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में सवर्ण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद को लेकर भोजपुर जिले में रेल व सड़क यातायात बाधित किया गया। गुरुवार की सुबह सवर्ण समाज के लोगों ने आरा स्टेशन पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया।
इससे कुछ देर रेल यातायात बाधित रहा। इस दौरान लोगो ने जमकर नारेबाजी की। वही आरा शहर के मठिया के समीप सवर्ण समाज के लोगों ने सड़क जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। जिससे शीशमहल चौक-स्टेशन मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इधर, संदेश थाना क्षेत्र के फुलाडी गांव के समीप सवर्ण समाज के लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान संदेश-सहार पथ पर वाहनों का आवागमन ठप्प रहा। जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें