बिहार/सारण/परसा विकास कुमार (TbnMedia), छपरा
परसा-सिवान पथ को सगुनी चौक एवं लालापुर बाजार के समीप दर्जनों युवकों ने सड़क के बीचोबीच बॉस बला रख कर सड़क अवरुद्ध कर दी। चांदपुरा,भगवानपुर,बाजीतपुर,उत्तीमपुर,विशुनपुरा एवं सगुनी सहित कई गांवों से जुटे युवाओं में सन्नी कुमार,गौरव कुमार,आनंद मोहन,मनीष कुमार,बिट्टू कुमार,धीरज तिवारी सहित दर्जनों ने सड़क को जाम करते हुए टायर जलाकर आगजनी भी की युवकों ने इस दौरान भाजपा हटाओ-देश बचाओ।पीएम नरेंद्र मोदी एवं स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया।वहीं सैदपुर,हरपुर परसा,परसा मथुरा,मुजौना,बनौता सहित अन्य गांवों से दर्जनों युवा बाजार के दारोगा राय चौक पहुंचे एवं सड़क पर बेंच रखकर सड़क जाम कर दिया।युवकों ने इस दौरान आरक्षण में दोहरी नीति का विरोध करते हुए जातिगत आरक्षण का विरोध करते हुए आर्थिक स्तर पर आरक्षण की मांग कर रहे थे।युवकों ने घूम-घूम कर बैंक,डाकघर,रजिस्ट्री ऑफिस एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे एवं काम काज ठप कराया।वहां मौजूद स्थानीय पुलिस युवकों से शांति की अपील करती रही।करीब दो घंटें बाद बाधित सड़क से युवकों ने सड़क जाम हटाया तब जाकर आवागमन बहाल हुआ।युवाओं में विकाश सिंह,सेतु दुबे,आनंद कुंवर,स्वराज कुमार,शिवम कुमार,कमलेश कुमार,भूलन जी,रौशन कुमार,आलोक कुमार,छोटू कुमार इत्यादि सैकड़ो की तदाद में उपस्थित युवकों ने सहयोग किया।
परसा-सिवान पथ को सगुनी चौक एवं लालापुर बाजार के समीप दर्जनों युवकों ने सड़क के बीचोबीच बॉस बला रख कर सड़क अवरुद्ध कर दी। चांदपुरा,भगवानपुर,बाजीतपुर,उत्तीमपुर,विशुनपुरा एवं सगुनी सहित कई गांवों से जुटे युवाओं में सन्नी कुमार,गौरव कुमार,आनंद मोहन,मनीष कुमार,बिट्टू कुमार,धीरज तिवारी सहित दर्जनों ने सड़क को जाम करते हुए टायर जलाकर आगजनी भी की युवकों ने इस दौरान भाजपा हटाओ-देश बचाओ।पीएम नरेंद्र मोदी एवं स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया।वहीं सैदपुर,हरपुर परसा,परसा मथुरा,मुजौना,बनौता सहित अन्य गांवों से दर्जनों युवा बाजार के दारोगा राय चौक पहुंचे एवं सड़क पर बेंच रखकर सड़क जाम कर दिया।युवकों ने इस दौरान आरक्षण में दोहरी नीति का विरोध करते हुए जातिगत आरक्षण का विरोध करते हुए आर्थिक स्तर पर आरक्षण की मांग कर रहे थे।युवकों ने घूम-घूम कर बैंक,डाकघर,रजिस्ट्री ऑफिस एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे एवं काम काज ठप कराया।वहां मौजूद स्थानीय पुलिस युवकों से शांति की अपील करती रही।करीब दो घंटें बाद बाधित सड़क से युवकों ने सड़क जाम हटाया तब जाकर आवागमन बहाल हुआ।युवाओं में विकाश सिंह,सेतु दुबे,आनंद कुंवर,स्वराज कुमार,शिवम कुमार,कमलेश कुमार,भूलन जी,रौशन कुमार,आलोक कुमार,छोटू कुमार इत्यादि सैकड़ो की तदाद में उपस्थित युवकों ने सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें