पांच अभियुक्त को गिरफ़्तार कर भेजा गया जेल

रिपोर्टर: रामानुज राय बेगूसराय सदर

बेगूसराय: अलग-अलग थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बीती रात छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर वहीं के वारंटी चंदन सिंह पिता स्वर्गीय चंद्रमौलि सिंह एवं रजवाड़ा निवासी वारंटी हरे कृष्ण उर्फ हरी बाबू प्रीता राजा राम राम को गिरफ्तार कर लिया थाना अध्यक्ष लालमोहन सिंह ने बताया कि मोहनपुर निवासी वारंटी चंदन सिंह एवं रजौरा निवासी हरे कृष्ण उर्फ हरी बाबू मारपीट करने के मामले में अभी तक दोनों लंबे समय से फरार चल रहा था अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया गया वहीं चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया नव टोलिया निवासी रंजन कुमार पिता कन्हैया महतो एवं साहिबगंज जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी विजय कुमार पिता जोधन चौधरी एवं मटिहानी थाना क्षेत्र के सीमा निवासी रोशन कुमार पिता अरविंद कुमार सिंह को नगर थाना की पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मिश्र ने बताया कि सीमा निवासी रोशन कुमार रामदिरी लवरचक निवासी पान दुकानदार मोहन कुमार सिंह को बीते 8 फरवरी 2014 को श्रीकृष्णचंतिका सिनेमा हॉल स्थित पान दुकान पर गोली मारकर हत्या करने के मामले में एवं सिमरिया नव टोलिया निवासी रंजन कुमार तथा साहिबगंज गोपालपुर निवासी विजय कुमार बीते 1 सितंबर 2018 को बाघी निवासी सन्नी कुमार के जेब से पावर हाउस रोड स्थित सब्जी खरीदने के दौरान मोबाइल छीनने के मामले में अभियुक्त है अभियुक्तओ को न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया गया

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST