बेगूसराय : हरेराम दास:- 07 सितंबर को बिहार-झारखंड में रिलीज हो रही मेगास्टार रवि किशन के होम प्रोडक्शन की फ़िल्म सनकी दरोगा के प्रमोशन के लिए आज शहर में स्टार रविकिशन, अंजना सिंह, मनोज टाईगर, पप्पू यादव व पीआरओ सर्वेश कश्यप शहर में पहुचे। प्रमोशन की शुरुआत रोड शो के माध्यम से हुई। शहर के अमरदीप सिनेमा के पास से खुली जीप पर सवार होकर वे गांधी स्टेडियम पहुंचे।

जहां कबड्डी खेल का ना सिर्फ उद्घाटन किया बल्कि खुद खेला भी। इधर रोड शो के दौरान शहर में जाम का माहौल दिखा। सैकड़ो मोटर साइकिल सवार उनके काफिले के साथ चल रहा था। गांधी स्टेडियम में कबड्डी की शुरुआत नेशनल एंथम से हुआ जिसे खुद रवि किशन ने गाया। इस मौके पर रवि किशन ने बताया कि सनकी दरोगा के निर्माण का उद्देश्य बलात्कार मुक्त भारत का निर्माण करना है। सर्वेश कश्यप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रवि किशन ने कहा सनकी दरोगा’ देश को बलात्कार मुक्त बनाने की एक पहल है। बलात्कार की वजह से वर्ल्ड में इंडिया की छवि धूमिल हो रही है। समाज को इनसे मुक्त कराने के लिए स्पीडी ट्रायल के जरिए अपराधियों को फांसी की सजा देनी चाहिए। रवि किशन ने कहा कि सनकी दरोगा देखने के बाद अगर ऐसी मानसिकता वाले कुछ लोग भी सुधरेंगे, तो ये हमारी कामयाबी होगी।

फिल्म एक्ट्रेस अंजना सिंह ने कहा कि बलात्कार किसी भी समाज के लिए बेहद घातक है। हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। फिल्म में महिलाओं के प्रति अच्छे व्यवहार के बारे में दिखाया गया है। रवि किशन ने फिल्म के प्रोडक्शन और राइटिंग का काम किया है। फिल्म प्रमोशन के दौरान रवि किशन, अंजना सिंह के साथ ही कॉमेडियन मनोज टाइगर उपस्थित थे। वहीं रविकिशन के साथ सेल्फ लेने की होड़ मची रही।
एक टिप्पणी भेजें