खाद्यान्न आपूर्ति में अनियमितता बरतने के मामले मे एसडीओ ने किया पीपराही के एक डीलर की अनुज्ञप्ति रद

शिवहर[लाल बाबू पांडेय]। अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद ने खाद्यान्न आपूर्ति बरतने के मामले पिपराही प्रखंड के मीनापुर बलहा पंचायत के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता विजय दास की अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया है।

अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद ने बताया है कि पिपराही प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मीनापुर बलहा के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता विजय दास जिनका अनुज्ञप्ति-संखया-02/16. रद कर दिया है।

एसडीओ ने बताया कि पिपराही अंचलाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने खाद्यान्न आपूर्ति में अनियमितता बरतने की बात बताई थी। जवाब तलब किया गया था। जो संतोषजनक नहीं था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST