शिक्षक दिवस पर उपवास करेंगे शिक्षक

बिहार/सारण/दरियापुर गजेन्द्र कुमार (TbnMedia)छपरा
दरियापुर।सूबे की सरकार के द्वारा समान काम-समान वेतन नही देकर शिक्षको को अपमानित करने का जो काम किया जा रहा है।इससे नाराज शिक्षको के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर उपवास रखकर अपनी नाराजगी जाहिर की जाएगी।उक्त जानकारी देते हुए बिहार पँचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ(मूल)के जिला महासचिव जाहिर हुसैन अहमद ने कहा की इस अवसर पर जिला के सभी शिक्षक उपवास रखते हुए विद्यालय के सभी कार्यो का सञ्चालन करेंगे।वही प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव प्रमोद कुमार पप्पू ने बताया की सभी शिक्षक 5 सितम्बर को सरकार के द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमो का बहिष्कार करके अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST