बिहार/सारण/गड़खा पनालाल कुमार (TbnMedia)
आज दिनांक 02 अप्रैल 2018 को ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) सारण जिला परिषद् ने संगठन कार्यालय मंजर रिजवी भवन,सलेमपुर छपरा में जिला अध्यक्ष राजीव कुमार के अध्यक्षता में चुने गए नए सदस्यों का स्वागत समारोह आयोजित किया एवं चुने गए नये सदस्यों को फुल-माला से जोरदार स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनायें दी।
जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि एआईएसएफ बिहार राज्य सचिवमंडल में छपरा के संघर्षशील साथी राहुल कुमार यादव को चुना जाना सारण जिले के लिए गर्व की बात है।वहीं राज्य पार्षद सदस्य अमित नयन ने कहा कि सारण जिला परिषद् के सदस्यों का पदोन्नति होना सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राओं के लिए सुखद अनुभूति है, नये सदस्यों को बड़ी जिम्मेवारी मिलने से जिले में शिक्षा की बदहाली को जल्द दुर करने की दिशा सकारात्मक असर दिखेगा।
वहीं एआईएसएफ बिहार राज्य सचिवमंडल में उपाध्यक्ष पद पर चुने गए सारण जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार व बिहार सकार गलत शिक्षा नीतियों के कारण शिक्षा पुरी तरह चौपट हो चुकी है,बिहार के शिक्षण संस्थाओं में आराजक स्थिति बनी हुई है, उन्होंने कहा कि मैं बिहार शिक्षा सुधार की दिशा में हर सम्भव सार्थक प्रयास करूंगा।
01 सितम्बर को हुए बिहार राज्य कन्वेंशन में छपरा से दर्जनों छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।जिसमें सारण जिले से संगठन ने राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव,राज्य कार्यकारणी सदस्य राजीव कुमार, राज्य परिषद् के रूप में अमित नयन, विनय कु0 गिरि,राहुल कु0 सिंह,आदि चुने गए।
सारण जिले से बिहार राज्य नेतृत्व में चुने गए सभी नए लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें देने वालों में एआईएसएफ के पूर्व छात्र नेता का0 सुरेन्द्र सौरभ,सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी,डा0 रविन्द्र प्रसाद,रामबाबू सिंह,महात्मा प्र0 गुप्ता,शिक्षक नेता चुल्हन प्र0 सिंह,भूपेश भीम,सोहैल अख्तर,गजेन्द्र हिमांशु,आनन्द मोहन सिंह,सतीश कु0 कुशवाहा,नन्द जी चौहान,आशुतोष रंजन,घनश्याम गुप्ता अरविंद ठाकुर,शशिरंजन शर्मा,आदि ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
आज दिनांक 02 अप्रैल 2018 को ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) सारण जिला परिषद् ने संगठन कार्यालय मंजर रिजवी भवन,सलेमपुर छपरा में जिला अध्यक्ष राजीव कुमार के अध्यक्षता में चुने गए नए सदस्यों का स्वागत समारोह आयोजित किया एवं चुने गए नये सदस्यों को फुल-माला से जोरदार स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनायें दी।
जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि एआईएसएफ बिहार राज्य सचिवमंडल में छपरा के संघर्षशील साथी राहुल कुमार यादव को चुना जाना सारण जिले के लिए गर्व की बात है।वहीं राज्य पार्षद सदस्य अमित नयन ने कहा कि सारण जिला परिषद् के सदस्यों का पदोन्नति होना सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राओं के लिए सुखद अनुभूति है, नये सदस्यों को बड़ी जिम्मेवारी मिलने से जिले में शिक्षा की बदहाली को जल्द दुर करने की दिशा सकारात्मक असर दिखेगा।
वहीं एआईएसएफ बिहार राज्य सचिवमंडल में उपाध्यक्ष पद पर चुने गए सारण जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार व बिहार सकार गलत शिक्षा नीतियों के कारण शिक्षा पुरी तरह चौपट हो चुकी है,बिहार के शिक्षण संस्थाओं में आराजक स्थिति बनी हुई है, उन्होंने कहा कि मैं बिहार शिक्षा सुधार की दिशा में हर सम्भव सार्थक प्रयास करूंगा।
01 सितम्बर को हुए बिहार राज्य कन्वेंशन में छपरा से दर्जनों छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।जिसमें सारण जिले से संगठन ने राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव,राज्य कार्यकारणी सदस्य राजीव कुमार, राज्य परिषद् के रूप में अमित नयन, विनय कु0 गिरि,राहुल कु0 सिंह,आदि चुने गए।
सारण जिले से बिहार राज्य नेतृत्व में चुने गए सभी नए लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें देने वालों में एआईएसएफ के पूर्व छात्र नेता का0 सुरेन्द्र सौरभ,सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी,डा0 रविन्द्र प्रसाद,रामबाबू सिंह,महात्मा प्र0 गुप्ता,शिक्षक नेता चुल्हन प्र0 सिंह,भूपेश भीम,सोहैल अख्तर,गजेन्द्र हिमांशु,आनन्द मोहन सिंह,सतीश कु0 कुशवाहा,नन्द जी चौहान,आशुतोष रंजन,घनश्याम गुप्ता अरविंद ठाकुर,शशिरंजन शर्मा,आदि ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
एक टिप्पणी भेजें